1 मई: आज से बदल गए हैं कई नियम, आप पर सीधा असर

1 मई: आज से बदल गए हैं कई नियम, आप पर सीधा असर
1/5
1 मई: आज से बदल गए हैं कई नियम, आप पर सीधा असर
आज 1 मई है। एसबीआई, पीएनबी, रेलवे और एयर इंडिया ने आज से कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिनका आप पर सीधा असर होगा। आइए आपको बताते हैं इन बदलावों के बारे में....


2/5
​रेलवे: ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे बदलेगा बोर्डिंग स्टेशन
अब आप ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं। पहले यात्रा शुरू होने से 24 घंटे पहले तक ही स्टेशन बदला जा सकता था। हालांकि, यदि आपने बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया है और फिर टिकट कैंसल करते हैं तो पैसा रिफंड नहीं दिया जाएगा।


3/5
​एयर इंडिया टिकट कैंसिलेशन पर चार्ज नहीं
एयर इंडिया टिकट बुक करने के 24 घंटे के भीतर उसे रद्द करने, या उसमें बदलाव करने पर अब कोई शुल्क नहीं लेगा। हालांकि, यात्री इस सुविधा का लाभ तभी ले पाएंगे जब उनके द्वारा बुक टिकट कम से कम सात दिन बाद के लिए हो।


4/5
​पीएनबी का ई-वॉलिट बंद
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपने ई-वॉलिट PNB Kitty को बंद कर दिया है। बैंक ने 30 अप्रैल तक सभी ग्राहकों से वॉलिट में मौजूद बैलेंस को खर्च करने या अकाउंट में ट्रांसफर कर लेने को कहा था।इस खबर को विस्तार से पढ़ें

5/5
​एसबीआई में ब्याज दरों में बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सेविंग अकाउंट्स और शॉर्ट टर्म लोन के लिए नया नियम लागू करने जा रहा है। बैंक ने ब्याज दर तय करने का आधार बदल दिया है। 1 लाख रुपये से अधिक बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट्स और शॉर्ट लोन्स के लिए ब्याज दरों को RBI के रीपो रेट से लिंक किया है। फिलहाल, नए नियम से कुछ बचत खाताधारकों को झटका लगेगा तो शॉर्ट टर्म लोन कुछ सस्ता हो जाएगा।यहां पढ़ें पूरी खबर...

Comments

Popular posts from this blog

How to Set UP Quick Access Pin in HDFC Bank App

How to Keep Internet Banking Safe from Fraud | आप ATM, Credit Card या Internet Banking का प्रयोग करते हैं?