How to Transfer SBI Account Online Without going Branch

ऐसे दूसरी ब्रांच में ऑनलाइन आसानी से ट्रांसफर करें अपना SBI अकाउंट



अब Net Bnaking से बहुत आसानी से आप account transfer कर सकते हैं और यह प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी हो जाएगी।


अगर आप अपना एसबीआई बैंक अकाउंट किसी और ब्रांच में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो Online  यह काम बड़ी आसानी से किया जा सकता है। पहले इसके लिए कई form भरने पड़ते थे लेकिन अब net banking  के जरिए ही आसान steps  से आप अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं और यह प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर पूरी हो जाएगी।
ट्रांसफर से पहले जान लें ये बातें
यह विकल्प केवल saving accounts  के लिए ही खुला है और अगर आपकी KYC  पूरी नहीं है या  accounts निष्क्रिय है तो इसे transfer  नहीं कराया जा सकता है। इसके अलावा branch transfer के लिए आपका mobile number register होना चाहिए और net banking चाहिए।
transfer करने से पहले आप जिस branch में अपना खाता transfer करवाना चाहते हैं, उसका branch code  पता कर लें। आप ऑनलाइन या अपनी ब्रांच में फोन करके कोड पता कर सकते हैं।
इसे इस वीडियो के माध्यम से भी जान सकते हैं -

ऐसे ट्रांसफर करें अकाउंट
1- www.onlinesbi.com पर जाकर पर्सनल बैंकिंग में login  करें।
2- 'e services' के ऑप्शन पर क्लिक करें जो ऊपर की तरफ मौजूद रहता है।
3- इसके बाद 'Transfer of savings account' पर क्लिक करें।
1
4- इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर और ब्रांच दिखाई देगी। अगर आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं तो ट्रांसफर करने वाले अकाउंट को सिलेक्ट करें।
5- आप जिस ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका कोड डालें और यह खुद ही ब्रांच का नाम दिखा देगा। इस पर क्लिक करें और फिर कन्फर्म करें।
6- इसके बाद आपके registerd mobile number  पर एक OTP  आएगा। OTP डालकर submit  करें।

इसके बाद आपका अकाउंट नंबर ट्रांसफर के लिए रजिस्टर हो जाएगा। एक सप्ताह के भीतर आपकी ब्रांच का नाम बदल जाएगा। आपका अकाउंट नंबर और CIF वही रहेगा लेकिन IFSC कोड बदल जाएगा।


बैंक अकाउंट  ट्रांसफरनेट बैंकिंग एसबीआई SBI Net banking account transfer Business news 

Comments

Popular posts from this blog

How to Keep Internet Banking Safe from Fraud | आप ATM, Credit Card या Internet Banking का प्रयोग करते हैं?

How to Set UP Quick Access Pin in HDFC Bank App

What’s the Difference Between Domain Name and Web Hosting Hlndi