How to Keep Internet Banking Safe from Fraud | आप ATM, Credit Card या Internet Banking का प्रयोग करते हैं?
How to Keep Internet Banking Safe from Fraud (In this post I will tell you How can you keep yourself safe from Online Fraud ) इस इन्टरनेट की तेज भागती दुनिया में सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है जिसमे Online Banking भी शामिल है | हम किसी न किसी बैंक का Internet Banking जरुर प्रयोग करते हैं साथ में Mobile Banking का भी प्रयोग करते हैं, अर्थात हम किसी न किसी तरह से इन्टरनेट की दुनिया से जुड़े हुए हैं, और इसके बिना जीवन की कल्पना करना भी नामुमकिम है । इन सबके बीच एक चुनौती अपने Online Banking को धोखाधड़ी से बचाने का पैदा हो गया है । अगर हम कुछ सावधानिया रखें तो Online Fraud से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है । अधिक जानकारी के लिए ये वीडियो देखें : मैं नीचे कुछ सुझाव दे रहा हूँ जिनका ध्यान रख कर आप ऑनलाइन banking बिना किसी चिंता के कर सकते हैं :- फ्रॉड कैसे-कैसे होता है : 1- अपने कंप्यूटर/मोबाइल का प्रयोग करें | 2. ब्राउज़र से सम्बंधित सावधानियां | 3. पासवर्ड से सम्बंधित सावधानियां | 4. मोबाइल से सम्बंधित सावधानियां | 5. अन्य सावधानियां | ...
Comments
Post a Comment